Regular24

Honor 100 Pro Price & Specifications: शानदार ड्यूल फ्रंट कैमरा और ट्रिपल बैक कैमरा के साथ आएगा यह फ़ोन

भारत में फ़ोन के बढ़ते यूजर को देखते हुए Honor अब अपने नए फ़ोन Honor 100 Pro के साथ फिर से कस्टमर्स को बेहतरीन फीचर्स और परफॉर्मन्स वाला डिवाइस देने जा रही है, आपको बता दे की 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ – साथ कंपनी आपको ड्यूल फ्रंट कैमरा देने जा रही है, जो की 50 MP + 2 MP के होने वाले शानदार सेल्फी कैम होंगे, फ़ोन के लम्बे बैकअप के लिए Honor 100 Pro 5000 mAh की एक पावरफुल बैकअप बैटरी ले साथ लांच होने जा रहा है , साथ ही आपको इसमें 100Wt की फ़ास्ट टर्बो स्पीड चार्जिंग भी देखने को मिलेगी।

Honor 100 Pro Specifications:

Honor 100 Pro Specifications
Honor 100 Pro Specifications
Honor 100 Pro मार्किट में चार शानदार कलर ऑप्शन के साथ लांच होने जा रहा है, जो है Black, Silver, Blue, Violet, फ़ोन में Snapdragon 8 Generation 2 के चिपसेट के साथ 3.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, Android v13 पर बेस्ड इस फ़ोन में 12GB रैम, 50MP का ड्यूल सेल्फी कैमरा और 5G कनेक्टिविटी के साथ आपको देखने को मिलेगा, इसके साथ ही काफी फीचर्स आपको और भी देखने को मिलेंगे, आप इन्हे आसानी से निचे दिए गए टेबल में देख सकते है.
CategorySpecifications
GeneralThickness: 8.2 mm
Weight: 195 g
Display: 6.78 inch OLED Screen
Resolution: 1224 x 2700 pixels
Pixel Density: 437 ppi
HDR, 2600 nits (peak)
Refresh Rate: 120 Hz
Touch Sampling Rate: 480 Hz
Punch Hole Display
CameraTriple Rear Camera: 50 MP + 32 MP + 12 MP with OIS
Front Camera: 50 MP + 2 MP Dual
Video Recording: 4K at 30 fps
TechnicalQualcomm Snapdragon 8 Gen2 Chipset
Octa Core Processor (3.2 GHz)
RAM: 12 GB
Inbuilt Memory: 256 GB
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Bluetooth: v5.3
WiFi, NFC
USB-C: v2.0
BatteryCapacity: 5000 mAh
Fast Charging: 100W
Wireless Charging: 66W
Reverse Charging: 5W

Honor 100 Pro Price & Launch Date in India:

इतने सारे फीचर्स से लैस होने के साथ ही कंपनी ने इसका Price इंडियन मार्किट में 39,990 रखा है, जो की देखा जाये तो इसके फीचर्स के हिसाब से काफी हद तक ठीक है, साथ ही साथ कंपनी ने इसके India में लांच को लेकर अभी कोई भी ऑफिसियल डेट साँझा नहीं की है,फिर भी अगर विश्वसनीय सूत्रों की अगर माने तो भारत में यह फ़ोन मई 2024 के आखरी सप्ताह तक लांच हो सकता है, क्योकि Honor 100 Pro को लेकर पहले ही लोग इसका भारत में बेसब्री से इंतजार कर रहे है.

Xiaomi Civi 4 Pro Launch Date, Price & Specification in India

Honor 100 Pro Camera & Display:

Honor 100 Pro में 6.78 इंच का बड़ा OLED डिस्प्ले पैनल दिया जायेगा, जिसमे की आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलेगा, इसकी डिस्प्ले आपको Punch Hole Curved देखने को मिलेगीं, अब अगर कैमरे की बात की जाये तो फ़ोन में आपको फ्रंट में 50 MP + 2 MP का ड्यूल कैमरा और साथ ही रियर में OIS के साथ 50 MP + 32 MP + 12 MP का ट्रिपल कैमरा देखने को मिलेगा, जो की अपने आप में इस फ़ोन के लुक को Inhance करके एक बेहतरीन लुक आपको देगा.

Honor 100 Pro RAM & Battery:

Honor 100 Pro Camera & Display
Honor Pro 100 में परफॉरमेंस को और बेहतरीन बनाने के लिए कंपनी ने इसमें 12 जीबी का RAM और 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया है, जो की Gaming के लिए भी एक ख़ास चॉइस हो सकती है, इसकी बैटरी की अगर बात की जाये तो फ़ोन के लम्बे समय के यूसेज को देखते हुए कंपनी ने इसमें 5000 mAh की बैटरी दी है,जो की 100Wt की फास्ट चार्जिंग के USB Type-C केबल के साथ आता है जिससे की फ़ोन केवल आधे घंटे से भी काम समय में फुल चार्ज हो जाता है, साथ ही साथ कंपनी ने इसमें 66Wt की वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग भी कस्टमर को प्रोवाइड करवाई हैं.
Honor 100 Pro Price & Specifications से रिलेटेड सभी जानकारी हमारी तरफ से आपको साँझा कर दी गयी है, ताकि आप इसे खरीदने से पहले इसके बारे में सभी जानकारी जान सके, और एक बेहतर जानकारी के साथ इस फ़ोन को खरीदने का Decision बना सके, उम्मीद है की इस पोस्ट में आपके सभी Doubts इस फ़ोन से रिलेटेड दूर हो चुके होंगे, ऐसे ही और Articles को पढ़ने के लिए आप रेगुलर हमारे साइट पर Visit कर सकते है.
Exit mobile version